Opensea क्या है? | What is Opensea in Hindi

आज के इस लेख में हम Opensea क्या है? | What is Opensea in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे। साथ ही हम यहां आपको ओपन सी का इस्तेमाल कैसे करें और ओपन सी पर NFT कैसे खरीदे जाते हैं के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताएंगे। तो यदि आप भी उनमें से है, जो Opensea के बारे में नहीं जानते हैं, तो इस लेख को अंतत पढ़ें, क्योंकि आज मैं आपको ओपन सी से जुड़ी तमाम जानकारियां बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं-

what is opensea in hindi

Opensea क्या है?

Opensea एक NFT यानी ‘Non Fungible Token’ marketplace है, जो कि users को NFT खरीदने, बेचने, बनाने और व्यापार करने की ability provide करता है। इतना ही नहीं Opensea NFT services provide करने वाला सबसे बड़ा और first NFT platform है। Opensea platform को साल 2007 में बनाया गया था, हालांकि इसे बनाने से पहले NFT पर आसानी से business करने के लिए users के पास कोई भी अन्य platform मौजूद नहीं था, इसी वजह से उन दिनों Opensa को बनाया गया था ताकि users trade crypto collectibles, और अन्य NFT के साथ बिजनेस कर सके।

Opensea साल 2022 के नवंबर महीने तक 2.5 मिलियन से भी ज्यादा active users और 6.03 मिलियन डॉलर की daily trading volume के साथ सबसे बड़ा और पॉपुलर NFT trading platform बन गया है। यह आपको बिल्कुल free NFT बनाने और commission लागत से बचने के लिए polygon network का इस्तेमाल करने और metamask जैसे anonymous digital wallet का इस्तेमाल करने की permission देता है।
How to buy NFT on Opensea (Opensea पर NFT कैसे खरीदें)

  Polygon Crypto currency in Hindi क्रिप्टो करेंसी में  इन्वेस्ट कैसे करें

OpernSea से NFT खरीदने के लिए आपको सबसे पहले Ethereum के साथ अपने wallet को connect करना होगा और फिर इसे wrapped Ethereum में convert करना होगा। हालांकि ज्यादातर NFT, Ethereum और wrapped Ethereum को support करते हैं लेकिन अन्य बहुर से ऐसे भी हैं, जो GALA, CUBE, APE आदि जैसे Crypto currency को भी accept करते।

ओपन सी से NFT खरीदने के लिए आपको सबसे पहले Opensea के search baar पर जाकर आप अपने मनपसंद NFT type करके search करें। वहां आपको NFT के बहुत से best options दिखाई देंगे। उनमे से आप जो NFT buy करना चाहना है उसे सेलेक्ट कर ले और फिर उसे खरीदने के लिए Buy Now पर क्लिक करें।

ध्यान रहे यदि आप तुरंत NFT खरीदना चाहते हैं, तो Buy Now पर click करें अन्यथा Make offer पर click कर के अपने पसन्दीदा कीमत पर book खरीदें। अब पैसे का भुगतान करने के बाद थोड़े समय तक इंतजार करें, जब तक की saller इसे accept या reject ना कर ले। दोस्तों transaction successful होते ही, NFT आपके वॉलेट में भेज दिया जाएगा। यदि आप अपने द्वारा खरीदें गए सभी NFT को देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आप अपने प्रोफाइल के My collection के option में जाकर देख सकते है।

NFT क्या है (What is NFT in Hindi)

NFT यानी कि ‘Non Fungible Token, जिसे हिंदी भाषा में अपूरणीय टोकन कहा जाता है। यह एक तरह का Crypto assets या संपत्ति होता है। जिसे unique code और Metadata के साथ इन्हें एक blockchain पर encrypt किया जाता है। आपको बता दें कि NFT को खास तौर पर इसलिए developed किया गया था ताकि वे unique virtual asset के ownership की guarantee दे सके।

  6 Disadvantages of Cryptocurrency in Hindi : जानिए क्या नुकसान हैं क्रिप्टोकरेंसी के

इतना ही नहीं NFT creators, NFT बनाने और बनाए रखने के लिए credit प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि इसकी ownership कभी भी किसी भी व्यक्ती को transfer किया जा सकता है। वैसे आपको बता दें कि NFT विभिन्न asset को represent करती है जैसे कि – real estate, music, photography, artwork, game asset various digital asset तथा avatar आदि।

Opensea का इस्तेमाल कैसे करें

ओपन सी का interface बहुत ही user friendly है इसलिए इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां आपको बता दें, कि इसका इंटरफेस इतना सरल है, कि users द्वारा इसे navigate करना भी बहुत आसान होता है। लेकिन इसके माध्यम से transaction करने के लिए सबसे पहले आपको ओपन सी को crypto wallet से connect करना होगा।

जब आप ओपन सी प्लेटफार्म से अपने Crypto wallet को जोड़ते हैं, तो उसका फायदा यह होगा कि NFT आपके platform पर नहीं बल्कि सीधे आपके wallet में जमा होते हैं। यहां हम नीचे कुछ ऐसे Crypto wallet की list प्रस्तुत कर रहे हैं, जो ओपन सी को बहुत आसानी से support कर सकता है। जैसे कि –

  • Trust wallet
  • Dapper
  • MetaMask
  • Ethereum
  • Bitski
  • Opera touch
  • Glow
  • Kaikas
  • Coinbase wallet
  • Phantom

FAQ

1 . NFT का क्या मतलब होता है
Ans – NFT एक तरह का

2 . Opensea क्या है?
Ans – Opensea एक NFT यानी ‘Non Fungible Token ‘5 has the land land communication Nate’s that marketplace है, जो कि users को NFT खरीदने, बेचने, बनाने और व्यापार करने की ability provide करता है।

3 . NFT का फुल फॉर्म क्या है?
Ans – NFT का full form, ‘Non Fungible Token’ होता है।

  Uniswap क्या है, कैसे काम करते है, इसके फायदे, इतिहास | What is Uniswap in Hindi, History & Benefits

निष्कर्ष

आज का यह लेख Opensea क्या है? | What is Opensea in Hindi यहीं पर समाप्त होता है आज के इस लेख में हमने जाना कि Opensea क्या है और Opensea पर NFT कैसे खरीद सकते हैं तथा Opensea का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। उम्मीद है आपको यहां पर बताई गई जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गई होगी। इसी के साथ यदि आपको यह लेख अच्छी लगी हो तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले और साथ ही कमेंट के जरिए हमें इस पोस्ट से संबंधित feedback अवश्य दें।

Leave a Reply