हेल्लो दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Meesho App से पैसे कैसे कमाएं ? Meesho से पैसे कैसे कमाएं
अगर आप Student है या Housewife हो या आपका अन्य कोई profession है और आप ढूंढ़ रहे हैं – No Investment Work From Home Opportunity (Reselling Business) ढूंढ़ रहे हो तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हो ।
क्योंकि आज कि इस पोस्ट में आपको बताऊंगा Meesho Reselling के बारे में जो की बिना किसी विशेष investment के आप शुरू कर सकते हो (Start your Online Selling Business with Zero Investment)
आज के जमाने में कई सारी महिलाएं है जो हर छोटे मोटे खर्चे के लिए अपने पति पर निर्भर नहीं रहना चाहती है यानी वो आत्मनिर्भर बनना चाहती है ठीक इसी तरह कुछ ऐसे विद्यार्थी भी है जो अपने छोटे बड़े खर्चे के लिए अपने माता पिता को परेशान नहीं करना चाहते है, खुद ही अपना खर्च वहन करना चाहते है, तो यह Online Work Opportunity उन्हीं के लिए है।
इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी गई है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े ।
पोस्ट शुरू करने से पहले जान लेते है कि-
Meesho App क्या है :
Meesho एक Reselling Application है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से Online Product Selling का काम करते है, और ये प्रोडक्ट्स आपको खरीदने नहीं पड़ते है यानी आपका Zero Investment लगता है, बस आपको प्रोडक्ट्स के फोटो अन्य लोगो के साथ शेयर करने होते है और अपना मार्जिन जोड़कर उन्हें कीमत बताते है। जब प्रोडक्ट आपकी साइड से बिक जाता है तो आपको आपका मार्जिन मिल जाता है। इससे आप हर महीने लगभग 10,000 से 15,000 के बीच कमाई कर सकते है । कमाई फिक्स नहीं है यह कितनी होगी ये आपके द्वारा किए गए प्रयासों पर निर्भर करता है ।
चलिए अब सिखाते है की कैसे Meesho Aplication को डाउनलोड करके उपयोग में लाना है।
How to Register and Use Meesho App
मैं आपको Step by Step बताता हूं कि कैसे आपको Meesho App को डाउनलोड & Install करना है।
- सबसे पहले नीचे दिए गए Link से आपको Meesho App को download करना है ताकि आपको मिले अपने पहले Order पर 30% डिस्काउंट (upto Rs 100)
- Link पर क्लिक करते ही आपको playstore पर Meesho App दिख जाएंगी, जहा से आपको Meesho App को Install करना होगा।
- Application को Install करने के बाद इसे Open करे।
- Open करते ही सबसे पहले अपना Gender select करे।
- इसके बाद आपको Meesho के Homepage पर bottom right corner पर Account का Tab होगा, वहां click कीजिए।
- इसके बाद Sign Up, Tab पर Click कीजिए, Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपको अपने Main Mobile No से Continue करना है।
- Send OTP पर क्लिक करना है, ओटीपी sent होते ही आपका मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक वेरिफाई हो जाएगा।
- इसके बाद आपको अन्य जानकारियां भी भर देनी है
जैसे Full Name, Email ID, Language, Occupation, About Me, My Business Name, Pin Code, City Name & State
- My Business Name में आपको वो नाम डालना है जो आप अपने बिजनेस का रखना चाहते है जैसे मेरे संदर्भ में – “Radha-Mohan Collection”
- आपको “Bank Details Section” के अन्तर्गत अपनी Bank की भी Detail अच्छे से fill कर देनी है, ध्यान रहे भूलवश भी कोई चूक ना हो क्योंकि आपको payment इसी जानकारी के आधार पर बैंक ट्रांसफर किया जाएगा। जैसे Account No, Account Holder Name, IFSC Code
- ‘Other Info’ टैब पर क्लिक करने के बाद आपको बची हुई जानकारियां Fill कर देनी है और Save बटन पर क्लिक कर करके जानकारी को सेव कर देना है।
अब आप Reselling करने के लिए तेयार है।
Meesho App से पैसे कैसे कमाते है?
आपने अपने मोबाइल में Meesho App को Install करके सारी जानकारियां भर दी है अब आपको प्रोडक्ट को शेयर करना है।
Meesho से Earning करने के लिए तीन आसान point है-
- पहला – Browse
- दूसरा – Share
- तीसरा – Earn
तो सबसे पहले आपको अपने कस्टमर के लिए एक बेहतरी प्रोडक्ट को चुनना है ।
Pro Tip – प्रोडक्ट वहीं चुने जो
- मार्केट में ज्यादा बिकता हो
- जिसका Star Rating 4+ हो
- जिसके Reviews बहुत अच्छे हो और
- जिसकी कीमत वाकई में मार्केट से कम हो
ताकि आपको बाद में Product Return करने का कोई झंझट ना हो
ध्यान रहे आपको अपने ग्राहक से भूलकर भी चीटिंग नहीं करना है। उन्हें कभी भी खराब रेटिंग और खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट का फोटो नहीं भेजना है।
Meesho App से पैसे कैसे कमाएं?
यहां नीचे मैने Meesho App को उपयोग करने का तरीका बताया है जो कि Step by Step हैं।
- जैसा कि मैंने पहले बताया है कि Meesho App में सबसे पहले आपको एक बेहतरीन प्रोडक्ट को चुनना है ।
- उदाहरण के तौर पर यह एक घड़ी (s-46907589) लेते है, जिसका Rating 4 star हैं और इसके अधिकतर Review सकारात्मक है ।
- इस फोटो को आप Share कीजिए अपने WhatsApp के कुछ चुनिंदा Contacts को, हो सकता है आपके WhatsApp के किसी कॉन्टैक्ट को यह प्रोडक्ट पसंद आ जाए तो वो आपसे इसकी कीमत पूछेंगे कि क्या प्राइस है इस घड़ी कि ?
- अब आपको अपना मार्जिन जोड़कर घड़ी की कीमत बताना है जैसे घड़ी के केस में आपने अपने customer को 299 रुपए बताया तो यह आपका मार्जिन 299-227=72 रुपए हुआ।
- अगर ग्राहक आपसे प्रोडक्ट लेने को तैयार हो जाए तो आप उनसे उनका Home Address / Office Address अच्छे से पूछ ले।
जैसे
- Customer Name,
- Mobile No,
- House No,
- Street Name,
- Near Location / Landmark,
- City Name,
- Pin code
आदि,
- अब प्रोडक्ट को Add to Cart कीजिए, और अगले स्टेप में कस्टमर की सारी Details fill कीजिए
- अब अगला स्टेप है, Payment Page
- अगर कस्टमर ने आपको ऑनलाइन एडवांस पे कर दिया तो आप ऑनलाइन UPI (Google Pay / PhonePe) को सेलेक्ट करे, अगर कस्टमर ने Cash on Delivery का बोला है तो आप COD Option का सेलेक्ट करे
- यहां आपसे एक Question पूछा जाएगा जैसे “Reselling the order?” मतलब क्या आप प्रोडक्ट को Resell करना चाहते है ? तो इस केस में आप Yes पर क्लिक कर दीजिए ।
- अगले स्टेप में आप फाइनल प्राइस लिखिए जहा आपको अपना मार्जिन पता चल जाएगा (घड़ी के केस में customer के लिए फाइनल प्राइस 299 रुपए है जिसमें आपका मार्जिन 72 Rs है)
अब आगे कि सारी जिम्मेदारी Meesho कंपनी के supplier की है जैसे उस प्रोडक्ट को पैक करना, उसको ship करना, कस्टमर के घर तक पहुंचाना और कस्टमर सें प्रोडक्ट का फाइनल payment (299 Rs) लेना।
प्रोडक्ट पैकेजिंग पर Meesho कभी अपना नाम नहीं लिखता है बल्कि आपने जो नाम आपके बिजनेस का रखा था वो ही प्रिंट होकर जाता है। साथ में bill slip पर भी फाइनल प्राइस अंकित किया जाता है। (घड़ी के केस में bill slip पर कीमत 227 रुपए ना लिखते हुए 299 रुपए ही लिखेंगे ।)
Meesho कम्पनी आपको सप्ताह के किसी एक दिन (जैसे Tuesday) को पूरे हफ्ता का पेमेंट आपको ट्रांसफर कर देती है।
एक बार कस्टमर को आपका प्रोडक्ट मिल जाए फिर हो सकता है प्रोडक्ट बहुत अच्छा deliver हुआ हो, इस केस में आप अपना एक WhatsApp Group बना कर रखे और Happy Customer को एक के बाद एक जोड़ते चले जाए । एक बार आपके पास customer का डाटाबेस बन गया तो फिर आपको पैसे कमाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी
और अगर प्रोडक्ट में कुछ defect निकला तो आप meesho app में जाकर Return Tab पर क्लिक करके कुछ Original Images add करना हैं और रिटर्न का कारण बताना होगा।
Meesho द्वारा ही प्रोडक्ट को Pickup कराकर आपको Refund Payment कर दिया जाएगा जो आप पुनः customer को लौटा देंगे |
इस तरीके से आप अपने प्रोडक्ट को वॉट्सएप के माध्यम से अपने कुछ परिचितों को बेच सकते है लेकिन इस प्रोसेस से आप ज्यादा ग्राहक तक नहीं पहुंच पाओगे, आप ही सोचे कब तक आप अपने WhatsApp Contacts को प्रोडक्ट के images भेजते रहोगे,
इसीलिए अब को तरीका मैं आपको बताने जा रहा हूं, उस का प्रयोग करके आप पूरे भारत देश के किसी भी कोने से ग्राहक ला सकते है, तो चलिए जानते है क्या है वो तरीका
Facebook Marketplace
How to Sell Product on Facebook Marketplace?
फिर से उसी घड़ी का उदाहरण लेकर समझते है कि कैसे हम उस घड़ी को Facebook Marketplace पर list करे ताकि ज्यादा से ज्यादा enquiry हमें रोज मिले ।
Step by Step Guide to list any Product on Facebook Marketplace-
- सबसे पहले आपको अपना Facebook App Open करना है।
- Top Right Corner पर 3 लाइन पर क्लिक करना है।
- यहां आपको Facebook Marketplace जरूर दिख जाएगा, इसे ओपन करे।
- FB Marketplace को Open करने के बाद आपको Sell टैब पर क्लिक करना है क्योंकि आपको Meesho के प्रोडक्ट को बेचना है।
- अब आपको Items पर क्लिक करना है, ना की Vehicles और ना ही Properties
- यहां आपको अपनी प्रोडक्ट कि सारी जानकारी fill करनी है, यह सभी जानकारी आपको Meesho App से मिल जाएगी। बस आपको सभी जानकारी copy & paste करना है, जैसे Product के Images, Title, Price, Category, Product की Condition, Location, Description & Tags
- सारी जानकारियां भरने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है और अपनी इस पहली Listing को Publish कर देना है ।
- ऐसे करते हुए आपको अच्छे अच्छे प्रोडक्ट के 4 से 5 listing रोज फेसबुक मार्केटप्लेस पर post करना है, तो धीरे धीरे आपको Messenger पर enquiries आने लगेगी।
- आप अपने ग्राहक से अच्छे से softly बात करते हुए उन्हें convince करिए और जब वो प्रोडक्ट लेने को तैयार हो जाए तो उनसे Address की सारी जानकारियां अच्छे से लेकर Meesho पर उनका Order Book कर दीजिए।
- जैसे जैसे आपसे ग्राहक जुड़ते जाए आप उनको अपने फेसबुक ग्रुप या वॉट्सएप ग्रुप पर जोड़ते जाए ताकि भविष्य में कभी आपका फेसबुक मार्केटप्लेस बंद हो जाए तो आपको ग्राहकों कि कमी ना रहे।
अपना Reselling Business कैसे बढायें?
आप Reselling करना सीख गए हैं आपको व्हाट्सएप से और फेसबुक मार्केटप्लेस से कस्टमर मिलना शुरू हो चुके हैं ।
लेकिन आप चाहते हैं कि आपको ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिले इसके लिए मैं आपको यहां पर कुछ Pro Tips देना चाहता हूं
जैसे आप अपना एक Facebook Page अपने उसी Business Name के साथ बना सकते हैं जो आपने Meesho पर डाला था। फेसबुक पेज पर आपको डेली बेसिस पर अच्छे प्रोडक्ट्स के फोटो और जानकारियां डालनी है । यहां से आप अच्छे कस्टमर को पा सकते है ।
इसी के साथ आपको एक Instagram Page (उसी Business Name के साथ) शुरू करना चाहिए, वहां पर भी आप अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट के फोटो और जानकारियां डालिए । याद रखें आपको कुछ अच्छे # Hash Tags को उपयोग करना है ताकि आपके Post की Reach बढ़ जाए। Instagram पर आप छोटे Reels Video भी बना कर डाल सकते हैं क्योंकि इनके Viral होने के chances बहुत ज्यादा होते हैं। इंस्टाग्राम से भी आप अधिक से अधिक कस्टमर को पा सकते हैं।
सभी जगह जानकारी डालते समय आपको अपना व्हाट्सएप नंबर जरुर डालना है ताकि कस्टमर फेसबुक या इंस्टाग्राम से आपके व्हाट्सएप तक पहुंच जाए।
ओर ज्यादा कस्टमर पाने के लिए आप अपना एक YouTube Channel भी स्टार्ट कर सकते हैं जहां पर आप Shorts Video डालकर अपने प्रोडक्ट की पहुंच बढ़ा सकते हैं ।
अधिक कस्टमर पाने के लिए आप अपना एक Telegram Channel भी शुरू कर सकते हैं ।
यह सारे कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों की एक List बना सकते हैं ।
आपको ग्राहकों का एक डेटाबेस शुरू से बना कर चलना है, क्योंकि यदि फेसबुक या फेसबुक मार्केटप्लेस भविष्य में कभी भी आपका Account Terminate कर दें तो आपको उन पर निर्भर न रहना पड़े ।
तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट Meesho App से पैसे कैसे कमाएं (How to Earn Money with Meesho App) पसंद आई होगी, इसमें मैंने आपको सारी जानकारियां Step by Step दी है जिससे आपको किसी ओर अन्य पोस्ट को पढ़ने की जरूरत नहीं है। इसी प्रकार की तमाम पोस्ट को पढने के लिए दिए गये link पर क्लिक करें COINSTANTRA
ठीक है मिलते हैं फिर से एक नई रौचक पोस्ट को लेकर तब तक के लिए धन्यवाद ।