5 Best Cryptocurrency to Invest in 2023 in Hindi | 2023 में निवेश करने के लिए टाॅप 5 क्रिप्टो करेंसी

आज हम यहां 2023 में निवेश करने के लिए टॉप 5 क्रिप्टो करेंसी (5 Best CryptoCurrency to Invest in 2023 in Hindi) के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं। जिन लोगों को Crypto Currency पर ट्रेडिंग करना अच्छा लगता है, उनके लिए यह जानकारी बहुत useful होने वाली है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो भारत के CryptoCurrency पर इन्वेस्टमेंट करना पसंद करते हैं। आंकड़ों के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा साल 2021 में लोग Crypto market join किए थे। तो अगर आप भी Crypto market में investment करने के शौकीन है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

5 Best Cryptocurrency to Invest in 2023 in Hindi

5 Best CryptoCurrency  to Invest in 2023 in Hindi

यहां नीचे हम 5 सबसे Best Crypto Currency के बारे में विस्तार से आपको बता रहे हैं जो साल 2023 में इन्वेस्टमेंट करने के लिए बेहतरीन साबित होंगे तो चलिए बिना देर किए हम नीचे 5 Best CryptoCurrency  to Invest in 2023 in Hindi के बारे में जानते हैं।

1. Bitcoin

Bitcoin के बारे में तो हर कोई जानता है, यह वर्तमान में खासतौर पर भारत देश में सबसे अधिक इस्तेमाल और पसंद किया जाने वाला CryptoCurrency है इसलिए यह 2023 में निवेश करने के लिए सबसे बेहतरीन और अच्छा Crypto Currency है। दरअसल Bitcoin को सबसे Best Crypto Currency इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि अब तक जितने भी Bitcoin Crypto investor है, वह Long term investment करना ही पसंद करते हैं। हालांकि लोगों का मानना है, कि Bitcoin एक ऐसा Crypto Currency है, जो कि सबसे ज्यादा समय तक भविष्य में टिक सकता है क्योंकि इसके जैसा शानदार Crypto Currency कोई भी नहीं है।

2. Ethereum

Ethereum एक अच्छा Crypto Currency है, लेकिन यदि Bitcoin की तुलना में से देखा जाए तो यह से कम है। हालाँकि यदि वर्तमान समय की बात करें, तो Bitcoin की तुलना में इसका potential अधिक देखने को मिलता है। Bitcoin की तुलना में यह बहुत अलग है। जी हां जब कभी भी Cryptomarket crash होता है, तब Ethereum ही एकऐसा Crypto Currency है, जो बहुत जल्दी recover हो जाता है और लगभग पिछले 2 महीने के अंतर्गत इसने तकरीबन 80% का return दीया है।

इसलिए इसे विश्व भर में दूसरे स्थान पर रखा गया है। जी हाँ Ethereum को सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी Crypto Currency कहा जाता है। हालांकि कई अन्य Crypto Currency के लॉन्च होने के बाद यानी काफी लंबे समय के बाद Ethereum को लांच किया गया था, लेकिन यह अपनी नई और अनूठी टेक्नोलोजी के कारण बहुत जल्द market में अपनी पकड़ बना ली है तथा अन्य Crypto Currency की तुलना में यहा बहुत आगे निकल चुका है।

  Ethereum क्या है, बिटक्वाइन से कैसे अलग है? सभी जानकारी

3. Binance Coin (BNB)

वर्तमान समय में Binance coin, Crypto Currency exchange की सबसे popular Crypto exchange है। हालांकि देखा जाए तो यह सबसे बेहतरीन Crypto exchange में से एक इसलिए भी है, क्योंकि Binance coin का खुद का Crypto coin Binance है। और इतना ही नहीं coin market cap की सूची के अनुसार Binance coin को पांचवें स्थान पर रखा गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह Ethereum को टक्कर देता है।

इतना ही नहीं Binance coin प्रायः Ethereum की तरह सबसे बेहतरीन और शानदार block chain का इस्तेमाल करता है। रिकॉर्ड के अनुसार Binance coin वर्तमान समय में world wild Crypto trading platform है और तो और ऐसा भी कहा जा रहा है, कि Binance coin जिस तरह तरक्की कर रहा है, उसको देखते हुए कह सकते हैं कि इसका potential भविष्य में बहुत आगे बढ़ने वाला है।

4. Dogecoin

वर्तमान समय में Dogecoin एक ऐसा Crypto Currency है, जो दिन प्रतिदिन लगातार ऊंचाइयों की ओर बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें, कि Crypto market की सबसे पहली MEME coin, Dogecoin ही है और इतना ही नहीं यह पिछले कुछ समय से Crypto market में बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखा रहा है।

अन्य CryptoCurrency की तुलना हालांकि यह बहुत कम प्रॉफिट देता है, लेकिन कम प्रॉफिट देने के साथ-साथ इसका जोखिम या risk भी बहुत ही कम होता है। यदि वर्तमान की coin market cap की लिस्ट देखी जाए तो Dogecoin को दसवीं स्थान पर रखा गया है। इसलिए साल 2023 में Dogecoin इन्वेस्ट करने के लिए top Currency में से एक है।

5. Shiba Inu

Shiba Inu एक ऐसा Crypto Currency है, जो एक दिन में तकरीबन 20 से 30% या कभी-कभी उससे भी ज्यादा return देता है। यही कारण है, कि Shiba Inu को कम समय में Crypto market की सबसे ज्यादा return देने वाली Crypto Currency कहा जाता है। हालांकि यह बहुत ही छोटा Crypto टोकन है, लेकिन इससे बहुत प्रॉफिट कमाया जा सकता है।

लगातार पिछले कुछ वर्षों में Shiba Inu ने मार्केट में बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, जिस वजह से आज यह Dogecoin के बराबर खड़ा है। जी हाँ Dogecoin और Shiba Inu के बीच हमेशा कांटो की टक्कर होती है। यदि देखा जाए coin market cap की लिस्ट में तो Shiba Inu को 12 वें स्थान पर रखा गया है।

  Shiba Inu Coin in Hindi | SHIBA INU COIN Future & Price Prediction
  5 Best Cryptocurrency Exchanges in India 2022

FAQ

1. Best Crypto Currency कौन सी है?

Ans – Best Crypto Currency है – Bitcoin, Binance coin, Shiba Inu, Dogecoin आदि।

2. पहले स्थान पर कौन सा Crypto Currency आता है?

Ans – Bitcoin को सबसे बेहतरीन Crypto Currency कहा जाता है इसलिए से पहले स्थान पर रखा गया है।

निष्कर्ष

आज का यह लेख ‘5 Best CryptoCurrency to Invest in 2023 in Hindi’ यही पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने 2023 में निवेश करने के लिए टाॅप 5 क्रिप्टो करेंसी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं कि यहां दी गई जानकारी द्वारा आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा। इसी के साथ यदि या लेख आपको पसंद आया हो तो इसे जितना हो सके उतना शेयर करें और कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा।

Leave a Reply